विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत मतगणना 3 दिसम्बर, 2023 को होनी है। मतों की गणना संबंधी कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर में होगा। इसी श्रृंखला में आज जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल पहुंँचकर, की जा रही मतगणना तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर निर्मित मतगणना कक्ष का जायजा लेते हुए निर्देशित किया है कि, विधानसभा नेपानगर एवं बुरहानपुर अंतर्गत प्रत्येक कक्ष एवं स्थल पर व्यवस्थित तैयारियाँ की जाये तथा प्रत्येक रूम में संबंधित कार्य को प्रदर्शित करते हुए फ्लैक्स लगाया जाये। मतगणना कक्ष में टेबल क्रमांक, सुरक्षा के इंतेजाम, राउण्डवार गणना का रिजल्ट प्रदर्शित बोर्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, रिटर्निंग ऑफिसर बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मतगणना प्रशिक्षण आयोजित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में अतिरिक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न पत्रकों एवं मतों की गणना संबंधी बारीकियां सीखायी गई।

न्यूज़ सोर्स : ipm