पहरे में ईवीएम,सुरक्षा में लोकतंत्र,कई जगह शत प्रतिशत मतदान पर झूमें अफसर

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र श्री राजेश कौल द्वारा नरसिंहपुर में कृषि उपज मंडी पहुंचकर मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आगामी 03 दिसंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना ने मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने आगामी 03 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा के लिये मतगणना स्थल शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (पुराना भवन) का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना के लिये सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।
मतगणना कक्ष की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना विधानसभावार निर्मित कक्षों में की जायेगी। ईटीपीबीएस तथा डाक मतपत्रों की गणना पृथक से रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में की जायेगी। इसके उपरान्त शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये बैरिकेटिंग के लिये जगह चिन्हांकित की गयी तथा चिन्हांकित स्थान पर बैरिकेटिंग करने के लिये निर्देशित किया गया।
जेल प्रशासन द्वारा जेल स्टॉफ के लिये जीवन रक्षक सी.पी.आर. की ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया। इस सेशन में जिला अस्पताल के मास्टर ट्रेनर डॉ. विशाल शुक्ला एवं डॉ मनीष ने ट्रेनर की भूमिका निभाई। डॉ. शुक्ला ने बताया कि पुलिस एवं जेल स्टॉफ को यह ट्रेनिंग अतिआवश्यक होती है क्योंकि घायल अथवा मरणासन्न व्यक्ति के पास प्रथम सूचना उपरांत पुलिस ही सबसे पहले पहुंचती है, ऐसे में तत्काल उसी समय यदि मरीज का सी.पी.आर. कर दिया जाए, तो उसकी जान भी बच सकती है।
उन्होंने बताया अक्सर नदी तालाब में डूबने, करंट लगने से, एक्सीडेंट्स से अथवा अचानक हृदयाघात होने से सांस एवं दिल की धड़कन रुक जाती है, ऐसे में यदि प्रथम व्यक्ति ही सी.पी.आर. शुरू कर दे, तो व्यक्ति की जान बच जाती है। जेल स्टॉफ में कैदियों के साथ इस तरह की स्थिति बनते ही जेल प्रहरियों को यह कार्य ट्रेनिंग अनुसार करना है। एक भी जिंदगी यदि हम सी.पी.आर. करने से बचा पाए तो हमारा जीवन सफल है।
डॉ मनीष ने फर्स्ट एड का महत्व बताते हुए कहा कई बार दुर्घटनाओं के बाद सिर्फ फर्स्ट एड न मिलने की वजह से जीवन खतरे में पड़ जाता है, जैसे बहता हुआ खून रोकना, टूटी हड्डियों की स्प्लिन्टिंग करना, प्राथमिक ड्रेसिंग करना आदि चीज़े सभी को आनी ही चाहिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कोषालय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर गुना में स्थित डाक मतपत्र से संबंधित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश कुमार शर्मा, कोषालय अधिकारी श्री राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
शत प्रतिशत मतदान ,,,,सी ई ओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों के साथ किया नृत्य