भोपाल के 120 किलोमीटर दायरे में पुलिस का पहरा

आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री सुंदर सिंह कनेश के नेतृत्व में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें एडिशनल DCP श्री महावीर सिंह मुजालदे, एडिशनल DCP श्री मलकित सिंह एवं जोन-02 एवं जोन-4 के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी, थाना स्टॉफ के साथ आज दोपहर बड़े स्तर पर फ्लैग निकाला गया l फ्लैग मार्च का शुभारंभ पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से दोपहर 4 बजे किया जाकर अरेरा हिल्स थाना होते हुए, विधान सभा, एमपी नगर,बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति, रानी कमलापति स्टेशन होते हुए चुना कोलार तिराहा, चुना bhatti, कोलार, बावड़ीया, सलैया होते हुए मिसरोड, बाग सेवानिया, बाग मुगलिया, aiims, ISBT, कस्तूरबा हॉस्पिटल, गोविंदपुरा, रचना नगर, गौतम नगर होते हुए बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी, अमृत पूरी होते हुए इलाहाबाद बैंक, SOS बालग्राम, PIPLANI से निजामुद्दीन कॉलोनी, सतनामी नगर, नरेला, मिनाल, अयोध्या नगर चौराहा होते हुए छोला मंदिर, कल्याण नगर, 80 फिट रोड करोंद मंडी चौराहा, निशातपुरा, गांधी नगर, बैरागढ, खजूरी, भौरी होते हुए फंदा होकर वापस खजूरी थाने पर रात्री 10:00 बजे समाप्त समाप्त हुआ l