भोपाल।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल में ग्रुप सी गैर-संकाय पदों पर   06 अक्तूबर 2023 से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया  प्रारंभ हो चुकी है।   इसके तहत, कुल 233 पदों पर आवेदन किये जाने हैं।    इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर, 2023 है।  एम्स भोपाल भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

वैकेंसी डिटेल्स
जारी अधिसूचना के अनुसार, सोशल वर्कर, ऑफिसर अटेंडेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर स्केल स्टेनो, स्टोर कीपर-कम क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती किए जायेंगे

शैक्षणिक योग्यता
सोशल वर्कर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित फील्ड में 8 साल का अनुभव होना चाहिए।

ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ संबंध में ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। तभी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये निर्धारित है। 
तो वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी को 600 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम से 35 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगा। अब, जो उम्मीदवार सीबीटी टेस्ट पास कर लेंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

न्यूज़ सोर्स : ipm