आज से और हाइटेक होने जा रही मप्र की राजधानी भोपाल
भोपाल। मप्र की राजधानी आज से और हाइटेक होने जा रही है। आज दो इवेंट ऐसे है जो भोपाल को प्रगति की दिशा में और आगे खड़ा कर देंगे। भोपाल में आज हाइटेक मीडिया भवन के साथ मेट्रो का सफल ट्रायल शुरू होने जा रहा है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमपीएमआरसी) ने दोनों शहरों में ट्रायल का टारगेट तय कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। एमपीएमआरसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि दोनों शहरों में मेट्रो के एलीवेटेड रूट पर पटरियां बिछाई जा रही है. स्टेशनों के मुख्य स्ट्रक्चर बन चुके हैं और डिपो का भी 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
भोपाल में अभी प्रायरिटी रूट सुभाष नगर से एम्स तक है.। लेकिन ट्रायल रन के लिए सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक का ट्रैक तैयार हो पाएगा. कमर्शियल रन के लिए एम्स तक काम पूरा होना जरूरी है. यह काम वर्ष 2024 तक ही पूरा हो पाएगा. यानी लोगों को इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. यही स्थिति इंदौर की भी है. वहीं, शुरूआत में मेट्रो ट्रेन ड्राइवर चलाएंगे. दो-तीन साल बाद ट्रेन बिना ड्राइवर के ऑटोमैटिक चलेगी।