राजधानी भोपाल में आगामी 30 सितंबर को एयर शो होने जा रहा है. इसमें एयर फोर्स के जवान आसमान में लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टर से रफ्तार के साथ हैरत अंगेज करतब करेंगे. इसकी रिहर्सल की जा रही है. जो सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक चल रही है. इसे देखने के लिए वीआईपी रोड बड़ा तालाब के पास सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है.

इस फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, MIG 29, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी130 और आईएल 78 शामिल होंगे। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें भी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, MIG 29 आदि लड़ाकू विमानों की ऐसी खास बातें, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है भारत की वायु सेना। आपको बताते चलें कि हर साल 8 अक्टूबर के दिन इंडियन एयर फोर्स डे मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में मप्र की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को 7 दिन पहले ही एयर फोर्स के जांबाज हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।

न्यूज़ सोर्स : ipm