धनबल -बाहुबल,एवं अफसरों की बीवियों को रोकने क्या फिर मप्र की CM बनेंगी उमा भारती ?
भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर बीजेपी की टेंशन बढ़ाती नजर आ रही हैं. मध्यप्रदेश चुनाव से चंद महीने पहले पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रदेश की राजनीति में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया है. पूर्व सीएम उमा भारती ने राजधानी भोपाल ओबीसी वर्ग के नेताओं की बड़ी बैठक का आयोजन किया.
बैठक के दौरान पत्रकार वार्ता भी आयोजित की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में 60 प्रतिशत ओबीसी समाज की आबादी है. सभी सामथ्र्य है, खेती करते हैं, व्यापार करते हैं, सर्विस में है, सभी सक्षम है, धनवान भी हैं. राज्य भी बहुत रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया कुर्मी है. सिंधिया राजघराने का भी राज रहा. एक समय ओबीसी वर्ग देश में राज्य करने वाला समुदाय था. पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि बस गड़बड़ आरक्षण की व्यवस्था लागू होने के बाद से हुई है. अब अपने देश में आरक्षण व्यवस्था राजनीतिक जरुरत के हिसाब से हो गई है. जरुरत पड़ेगी तो कर देंगे, जरुरत नहीं पड़ेगी तो नहीं करेंगे.
चीफ मिनिस्टर बनने की ख्वाहिश नहीं- उमा
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की चीफ मिनिस्टर बनी, मुझे चीफ मिनिस्टर पद से हटाया नहीं गया, बल्कि मैंने खुद ही पद छोड़ा था. पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि अब मेरा सपना नहीं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का और न ही मुझे मध्यप्रदेश में सियासी जमीन की तलाश है. मैं तो अब मुख्यमंत्री बनवाऊंगी. प्रदेश में रामराज्य रहे, बस मैं तो ये चाहती हूं अपनी पार्टी से कि हम जो जनता से वादा करते हैं, वह वादे पूरे हो. उमा भारती ने कहा कि मुझे मप्र में सियासी जमीन की तलाश नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अटल जी के बाद दो या तीन ही ऐसा नेता है जो किसी भी राज्य में जाकर चुनाव जीतकर आ जाते हैं. पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मुझे तो खुद शिवराज जी ने कहा था अब से दो साल पहले कि दीदी अबकी बार आप मप्र से चुनाव लडऩा, लेकिन मैने मना कर दिया.
राजमाता की वजह से आई राजनीति में- बीजेपी नेता
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं राजनीति में आ जाऊंगी. राजनीति में आना तो राजमाता सिंधिया की देन है. उन्होंने मुझे 8 साल की उम्र से ही अपनी गोद में रख लिया था. फिर मुझे राजामाता ने आदेश दिया कि अब चुनाव लड़ों, बस यही शुरुआत हो गई थी. पूर्व सीएम ने कहा कि 27 साल की उम्र में तो मैं सांसद बन गईं थी. अयोध्या आंदोलन में शामिल हुईं. जेल पहुंच गई, फिर जेल से निकलकर भाग गई, जबकि उस समय मुलायम सिंह यादव कह रहे थे यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा और मैं अयोध्या की सडक़ों पर पैदल मार्च कर जयश्री राम कर रही थी.