पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने भोपाल में सीएम शिवराज सिंह के सामने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे  छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है. 

बीजेपी में गई मोनिका शाह को लेकर उनकी पुरानी पार्टी आक्रामक हो गई है। जिसको लेकर भागोंपा नए राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम सहित अन्य नेताओं ने उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से इनकार कर दिया ।

 

भारतीय गोंडवाना पार्टी के नए बने अध्यक्ष ने मोनिका बट्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से मना किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है ही नहीं, मोनिका अकेले ही भाजपा में गई हैं। उनके साथ पार्टी का एक भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीजेपी में नहीं गया है। भारतीय गोंडवाना पार्टी का मोनिका शाह से कोई संबंध नहीं है।

 

दरअसल, मोनिका शाह सोमवार देर रात भोपाल पहुंच गई थी। जहां मंगलवार के दिन बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई। दोनों के बीच बैठक सफल रहने के बाद बीजेपी ने मोनिका शाह बट्टी को सदस्यता दे दी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अमरवाड़ा से इस बार भाजपा की प्रत्याशी मोनिका बट्टी हो सकती है। हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन जो आसार नजर आ रहे हैं। उसे देखकर ऐसे ही समझा जा रहा है।

न्यूज़ सोर्स : ipm