दमोह । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने दमोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा की सिंधिया जी के बारे में तो मैंने कई बार कहा है कि छोड़कर भागना उनका तो खानदानी रिवाज है। यह कोई नई बात नहीं। इनका इतिहास तो अंग्रेजों के जमाने का है। अरुण यादव कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा की अगवाई करने के लिए दमोह जिले में है। कल उन्होंने बांदकपुर से इस यात्रा का शुभारंभ किया था और आज पथरिया विकासखंड में उनकी यात्रा शुरू हो रही है। इसके पहले बुधवार सुबह उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी दी और भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कई आरोप लगाये। इसी बीच जब उनसे एक सवाल किया गया की प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए वह किसे दोषी मानते हैं? दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया या फिर कोई और... जवाब में यादव ने कहा कि जो चले गए अब वह चर्चा का विषय नहीं है। जो गए हैं उससे उनकी नियत साफ समझ में आती है और सिंधिया जी के बारे में तो मैंने कई बार कहा है। उनका तो खानदानी रिवाज है, कोई नई बात नहीं। इनका इतिहास तो अंग्रेजों के जमाने का है। अरुण यादव का ये बयान सिंधिया और उनके पूरे खानदान की ओर इस बात का इशारा कर रहा है कि यह अपनों का साथ छोड़कर उन्हें धोखा देते हैं। -हमारी घोषणाओं को कॉपी पेस्ट कर रही भाजपा सरकार अरुण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिला बिल का मुद्दा हमारा है। उसे हमने उठाया था इसलिए हम उसका समर्थन कर रहे हैं। सीएम शिवराज के पास प्रदेश की जनता के लिए अब कुछ नहीं है इसलिए जब भी हम कोई घोषणा कर रहे हैं वह उसे कॉपी पेस्ट करते है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, जैसे हमने सिलेंडर के दाम कम करने की बात कही तो उन्होंने कर दिया, नारी सम्मान योजना लेकर हम आये उसे लाडली बहना योजना बनाकर वह उसे कॉपी पेस्ट कर रहे हैं। हम उनसे जानना चाहते हैं 18 साल मिले थे, तब आपको किसने रोका था। आप जो चाहे कर सकते थे, लेकिन तब कुछ नहीं किया। अब हम जानना चाहते हैं कि कितने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया, कितनी बहनों की सुरक्षा की ।

न्यूज़ सोर्स : (ईएमएस)