केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबरे आ रहीं है। अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई है।  भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके आवास पर बैठक की, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने काफी देर बाद चौहान से चर्चा की.बैठक में कुछ देर के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद रहे.तोमर परिवार में एक शादी समारोह में पार्टी के कुछ नेताओं को आमंत्रित करने के लिए भोपाल में थे। इन नेताओं की मुलाकात से राज्य में सियासी पारा काफी गरमा गया है.

न्यूज़ सोर्स : ipm