औबेदुल्लागंज। जन अभियान परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री डा ॅमोहन यादव का मानना है कि सरकार में कार्यरत अधिकारी -कर्मचारियों को एक सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। इसी परिकल्पना को मप्र जन अभियान परिषद अंगीकार कर रहा है। परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं कार्यपालक  निदेशक  धीरेन्द्र पाण्डे के निर्देश में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के माध्यम से हम ऐसे नेतृत्वकर्ता तैयार कर रहे है जो विकास कार्य में सहभागिता के साथ अगर सरकारी सेवा में भी जाएं तो जन सेवा का भाव रखें। यह बात आज मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की कक्षा के दौरान ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर ने कही। कक्षा के संचालन के दौरान जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने भी दौरा किया। विभिन्न ग्रामीण महोत्सव के चलते कक्षा में संख्या कम होने पर मेंटर्स को कक्षा में अधिक से अधिक स्टूडेंटस उपस्थित हो ऐसा वातावरण बनाने एवं इस परियोजना का लाभ सही लेने की बात कही गई। कक्षा के अंत में आवला नवमी के अवसर पर  नगर विकास समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र  नागर की पौध उपलब्धता में काॅलेज परिसर में आंवला का पौधा लगाया गया। इस दौरान एमएसडब्ल्यू एव ंबीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित थे।

3 लोग और लोग मुस्कुरा रहे हैं की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :