अभिनव संस्था ने सीएमसीएलडीपी स्टूडेंटस को दिये स्वच्छाता के टिप्स
औबेदुल्लागंज। विकसित भारत के निर्माण हेतु मप्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू स्टूडेंटस को नगर परिषद में स्वच्छता पर कार्य कर रही अभिनव संस्था द्वारा कचरा प्रबंध पर संवाद करवाया गया। इस दौरान स्टूडेंटस ने अपने प्रायोगिक ग्राम में उनके द्वारा चलाए गए सफाई अभियान पर अपने अनुभव सांझा किये। इस दौरान स्टूडेंटस द्वारा जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में सफाई को लेकर ग्राम- ग्राम में हो रहे प्रयासों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जन अभियान परिषद की समन्वयक एवं मेंटर्स एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ परिषद की टीम की सहभागिता की बात कही।