शासन ओर समाज के बीच सेतु का काम करने नेतृत्व कौशल विकास कर रही परिषद -हरीश मालानी
बनखेडी - चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बी एस डबल्यू एवं एम एस डबल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय बनखेडी के सभागार में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक पवन सहगल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद् के अध्यक्ष हरीश मालानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कक्षाओं के शुभारंभ सत्र में विकास खंड समन्वयक मुकेश सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। जिला समन्वयक पवन सहगल ने कहा परिषद् शासन ओर समाज के बीच सेतु का काम कर रही है। बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र Whatever स्वैच्छिक भाव से समाज में सेवा के काम करते हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् शासन एवं समाज के बीच समन्वय का काम करता है।
नगर परिषद् के अध्यक्ष हरीश मालानी ने परिषद् की सराहना करते हुए बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र छात्राओं से अच्छे नागरिक बनकर सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर कार्य करने का आग्रह किया।
पंडित जितेंद्र भार्गव ने प्रेरक प्रसंगों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
बी एस डबल्यू व एम एस डबल्यू के द्वितीय सत्र में टी आई वारस्कर ने छात्र छात्राओं से सामाजिक सरोकार पर काम करते हुए अच्छे बिद्यार्थी बनकर समाज में परिवर्तन के लिए काम करने की बात कहीं।
इसी अवसर पर एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जे के हास्पिटल, भोपाल,
भाऊसाहब भुस्कुटे लोक न्यास गोबिंद नगर एवं माँ नर्मदा ग्राम विकास समिति बनखेडी के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी शुभारंभ किया गया। डाक्टर दीपक श्री वास्तव ओर डाक्टर आशीष बरोदे ने उपस्थित जन समुदाय ओर बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र छात्राओं को संबोधित किया। शिविर में 600 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों को जिला समन्वयक पवन सहगल, नगर परिषद् अध्यक्ष हरीश मालानी, नगर निरीक्षक वारस्कर, बालमुकुंद साहू ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन लक्षमीमेहर ने किया। कार्यक्रम का संचालन मकरन जी, अतिथि परिचय धर्मैंद्र शर्मा, ने कराया। परामर्शदाता सोनू तिवारी, सुरेंद्र मौर्य ने सहयोग किया। विभिन्न व्यवस्थाओं में कपिल शुक्ला, रीतेश कुशवाहा, सहित बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।