सांवेर- म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित cmcldp योजना के द्वारा शिक्षित BSW/MSW के छात्र करेगे प्रदेश के विकास मे सहयोग। ईसी कड़ी मे।
नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प दिलवाया गया छात्रो से नशामुक्ति हेतु जन जागरण कर नशा पीड़ितो को कैसे नशे से बाहर लाने मे सहयोग किया जाए इस पर विस्तार से अंकुर रिहेब सेन्टर से आए डाॅ दीपा प्रसाद ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री हरीश जायसवाल जी ने छात्रो को  बताया कि रक्त दान करने के बाद दुसरे दिन ही हमारा शरीर नया खुन बना लेता है। जिससे हम कई बीमारियो से बच जाते है।
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यालय सांवेर में पौधारोपण  किया गया। "हर घर तिरंगा" मे घर घर तिरंगा लगाने कि अपील की व तिरंगे वितरित किए। कक्षा संचालन के संबंध मे माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती रितुजा पहाडे, नवांकुर समिति व मेन्टर्स उपस्थित रहे। MSW द्वितीय वर्ष के छात्र राजेश चौहान (जनपद सदस्य) अजय शर्मा (शासकीय शिक्षक) ने अपने कार्य अनुभव साझा किए। संचालन श्री कुमारेश जौहरी ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती मीना त्रिवेदी ने किया

न्यूज़ सोर्स : ipm