बड़नगर। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की रविवारीय संम्पर्क कक्षाओं का विधिवत्त शुभारंभ गत दिवस शासकीय महाविद्यालय में समारोह पूर्वक किया गया।  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित इन कक्षाओं में प्रति रविवार को समाज कार्य के प्रतिभागियों के लिए कक्षा संचालित होगी। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पंड्या, इंगोरिया मंडल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पंड्या, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. लक्ष्मण चेलानी, जनपद सदस्य दुर्गेश कुमारिया मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां शारदा के पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत डॉ राजेश जाटवा, सुमेरसिंह गोयल, दिलीप राजपुरोहित, मुकेश शर्मा, इंदरसिंह भाटी, मानसी जोशी आदि ने किया। स्वागत भाषण विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका क्षोत्रिय ने देते हुए कक्षा संचालन के विषय की भूमिका रखी। मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन मेंटर शुभम जायसवाल ने किया l नशा मुक्ति की शपथ मेंटर जीवन शर्मा ने दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज में सशक्त नेतृत्व खड़ा करने के लिए इस प्रकार का पाठ्यक्रम बहु उपयोगी साबित होगा। सभी प्रतिभागी नियमित कक्षाओं में भाग लेकर अध्यापन करे व समाज कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पंड्या ने कहा की मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से होने वाले सभी रचनात्मक कार्य प्रेरणादायक व श्रेष्ठ परिणाम देने वाले होते है, इनमे भाग लेकर हम राष्ट्र के लिए आगे आए। अतिथियों के करकमलों से प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम की पुस्तको के सेट प्रदान की गए। महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। संचालन अजय पंड्या सजग ने किया आभार मेंटर दिनेश पाठक ने माना। कार्यक्रम समापन पर तिरंगा रैली भी निकाली गई जिसमे हाथ में तिरंगा लेकर प्रतिभागियों ने भारत माता की जय एवम वंदे मातरम की गूंज के साथ तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली।

न्यूज़ सोर्स : ipm