आज जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित होने वाली स्नातक एवं परस्नातक ( सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास )पाठ्यक्रम का शुभारम्भ कर नव प्रवेशित छात्र /छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को पाठ्यसामग्री वितरण की एवं महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक जी नायक,जिला महामंत्री श्री विजय सिंह जी बैस,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामचंदर जी पाटोन्दिया, जनपद सदस्य श्री मानसिंह राजपूत,महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा,श्री जितेंद्र गुरेनिया,शुजालपुर विकासखंड समन्वयक श्रीमती सीमा बेंडवाल सहित छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm