शुभारंभ सत्र में सुनाया सीएम मोहन यादव का संदेश एवम एवम ली नशा मुक्ति की शपथ
राघौगढ़- Cmcldp सत्र के शुभारंभ के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय राघौगढ़ में बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू के।छात्रों को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का शुभकामना संदेश सुनाया गया एवम नशा मुक्ति की शपथ कराई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर झां द्वारा सोशल वर्क की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इस पाठ्यक्रम की महती आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर डा ओझा द्वारा बताया कि दूरस्थ पाठ्यक्रम यह पाठ्यक्रम इसलिए भिन्न है क्योंकि इसमें विद्यार्थियों की सुविधा हेतु 40 संपर्क कक्षाएं संचालित होती है म प्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र सिंह द्वारा इस अवसर पर छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ कराई एवम लिंक पर पंजीयन करने हेतु निर्देश दिए साथ ही पुस्तक वितरण कर अपने प्रयोगशाला ग्राम में तिरंगा यात्रा निकलने हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर परामर्शदाता महेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया अन्य परामर्शदाता जगदीश बैरागी, दीपक श्रीवास्तव, चैन सिंह धाकड़, देवेंद्र यादव, उपस्थित हुए