रतलाम  - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम कक्षा का शुभारंभ शासकीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय में हुआ ।।  *मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि योग संस्थान पूर्व अध्यक्ष भरत दास जी बैरागी* ने  विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि हम सबको समाज में सकारात्मक संदेश देना है इसके लिए पर्यावरण हमारे सबके लिए एक अनूठा माध्यम हो सकता है जिसके माध्यम से समाज का प्रत्येक व्यक्ति हमसे जुड़कर कार्य करें । समाज में  नशा मुक्ति को खत्म करने के लिए हम सबको ग्राम ,वार्डों में नशा मुक्त संकल्प अभियान के माध्यम से प्रयास करते रहना है।।

 **विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह जी सोलंकी ने कहा कि नेतृत्व विकास के माध्यम से विकासखंड रतलाम में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए नेतृत्व क्षमता निखारने के लिए यह चित्रकूट यूनिवर्सिटी के द्वारा अनूठा पाठ्यक्रम चलाए जा रहा है। ।***समाजसेवी विकास जी जाट  ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक का निर्माण करने हेतु इस पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया गया है इसके माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जाना चाहिए ऐसे कार्य हम सब करें ।।

**पतंजलि भारत स्वाभिमान के युवा प्रभारी प्रेम जी पूनिया ने कहा कि जीवन में नेतृत्व के साथ-साथ योग आध्यात्म का होना अत्यंत आवश्यक के प्रत्येक व्यक्ति योगी बने, निरोगी बने इसके लिए हम सभी नेतृत्वकर्ता समाज में इस प्रकार के लोगों का निर्माण करें जो समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर सके ।।

**उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य वाय के मिश्रा द्वारा पाठ्यक्रम की सराहना की एवं नेतृत्व विकास के माध्यम से रतलाम कॉलेज का नाम भी आगे बढ़ रहा है यहां के विद्यार्थी समाज में परिवर्तन लाने वाले विद्यार्थी हैं  चित्रकूट यूनिवर्सिटी की जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम की अनूठी पहल है रतलाम महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश भर में रोशन हो इस प्रकार के आप सभी कार्य करें।।


(कार्यक्रम के पश्चात तिरंगा अभियान,नशा मुक्ति एवं एक पौधा मां के नाम अभियान की शपथ की विद्यालय प्रांगण में 11 अगस्त को 11 पौधों का रोपण कर एक पौधा मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाया)

**कार्यक्रम का सफ़ल संचालन परामर्शदाता राजेश जी सोलंकी ने किया आभार मेंटर्स मेघा जी ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से पाठ्यक्रम के प्रभारी शिवसागर जी मौर्य ,नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जी पाटीदार , नरेन्द्र जी , मेंटर रघुवीर सिंहजी ,प्रदीप जी बीडवाल ,हरीश जी कुमावत सहित बीएसडब्ल्यू,एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm