राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अंगीकृत करते हुए जमीनी नेतृत्व कौशल तैयार कर रही परिषद -पांडे
पटेरा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत BSW तथा MSW की कक्षाओं का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नरेंद्र बजाज, उच्च श्रेणी शिक्षक कमलेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना अवधिया, विकासखंड समन्वयक हरीश पांडे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के संदेश को पढ़ कर सुनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते विकासखंड हरीश पांडे ने बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के माध्यम से संचालित यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अंगीकृत करते हुए तैयार किया गया है इस कोर्स में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में तय किए गए 17 लक्ष्यो को समाहित किया गया है , अतः यह कोर्स नेतृत्व विकास एवं सतत विकास लक्ष्यो में विशेषज्ञ प्रदान करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च श्रेणी शिक्षा श्री कमलेश शर्मा द्वारा बताया गया कि यह कोर्स पटेरा क्षेत्र के समस्त ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है जो समाज सेवा के क्षेत्र में निजी अथवा शासकीय उपक्रमों में अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं, यह कोर्स न केवल डिग्री प्रदान करता है बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक कार्य की क्षमताओं में वृद्धि करने वाला है।
विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुन्ना अवधिया ने बताया कि पटेरा विकासखंड जो की महाविद्यालय विहीन है ऐसे स्थान पर यह कोर्स किसी वरदान से कम नहीं संपूर्ण पटेरा क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक अथवा अन्य कारणो से उच्च शिक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें पटेरा नगर में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नरेंद्र बजाज द्वारा अध्यक्ष उद्बोधन में कहा गया कि वर्ष 2015 से संचालित भारत में इस पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति के अनुसार परिवर्तन करते हुए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद इस कोर्स का संचालन कुशलतापूर्वक कर रही है, परिषद की कार्य क्षमता का लाभ निश्चित रूप से छात्रों को प्राप्त हो रहा है अपेक्षा है छात्र इस अवसर का लाभ लेते हुए नेतृत्व विकास तथा सतत विकास में विशेषज्ञता प्राप्त कर एक स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर MSW अंतिम वर्ष के छात्र विकेश जैन, आशुतोष समदरिया, दीपांशु नामदेव द्वारा असाइनमेंट, एक्सपोजर विजिट तथा पाठ्यक्रम के संबंध में अपने अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम के अंत मे समस्त नवीन छात्रों को पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित परामर्शदाता मनीष मिश्रा, श्रीमती आभा दुवे तथा श्रीमती ज्योति मिश्राउपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ तथा एक वृक्ष मां के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण कर विकासखंड समन्वयक हरीश पांडे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।