मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की शुरुआत शा स्वामी विवेकान्द महाविद्यालय सारंगपुर में मां सरस्वती का पूजन कर शुरूआत की गई।  मध्य प्रदेश के समस्त 313 विकासखंड मुख्यालय पर समाज कार्य स्नातक एवं परास्नातक  सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठ्यक्रम का संचालन सत्र 2024-25 की शुरुआत की गई जिसमें हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का संदेश भी सभी छात्र-छात्राओं व अतिथियां को सुनाया गया इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य महत्वाकांक्षी व दूरदर्शी नीति को तत्परतइस कोर्स के माध्यम से ग्रामीण विकास परिदृश्य में दक्ष और कुशल सामुदायिक नेतृत्व तैयार हो रहा है यह नेतृत्व प्रदेश की धरोहर है पाठ्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस प्रणाली से संचालित है किंतु इसमें नियमित पाट्यक्रमो  जैसी सभी विशेषताएं जैसे नियमित कक्षाओं का संचालन सतत् उपस्थिति का अनुसरण एवं प्रदत कार्य भी शामिल किए गए हैं पाठ्यक्रम में अत्यधिक विद्यार्थी एप एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से विद्यार्थी अनुकूल एवं गुणवत्तापूर्ण पूरक बनाया गया है जिसके बाद तिरंगा अभियान में हर घर तिरंगा लगाने की अपिल की गई और एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में लगाया गया जिसके बाद सभी छात्रों को नशामुक्ती की शपथ दिलाई।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती जानकी माहेश्वरी, मुख्यअतिथि सुशील व्यास, मुख्यवक्ता घनश्याम नागर, विशेष अतिथि रतनसिंह मालवीय व राधेश्याम माहेश्वरी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाट्यकृम की प्रभारी प्राचार्या ममता खोईया, विकासखंड समन्वयक बद्रीलाल बामनिया ने कार्यक्रम की भूमिका बताई  व सभी मेंटर फूलसिंह नागर, पवन बैस, रेखा नागर, दिनेश बामनिया व पांचो नवांकुर  के प्रभारी रघुराज सोलंकी, नवीन रूण्डवाल, संजय परमार, अशोक शर्मा और बीएसडब्ल्यू व एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राए  उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मेंटर फूलसिंह नागर ने किया व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त बद्रीलाल बामनिया जी ने किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm