जन अभियान परिषद विकासखण्ड सिलवानी में MSW,BSW कक्षाओं का हुआ शुभारंभ
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिलवानी के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित BSW/MSW कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विभोर जी नायक (नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि) विशेष अतिथि श्री श्याम जी साहू (अध्यक्ष कॉलेज, जनभागीदारी समिति)श्री मनोहर जी पंथी,श्री लक्ष्मीकांत जी नेमा (सहा.प्राध्यापक)शासकीय महाविद्यालय सिलवानी, श्री मोहन साहू पार्षद प्रतिनिधि, श्री अरविंद पाठक अध्यक्ष सत्यार्थ फाउंडेशन, श्री विजय सोनी शिक्षक की उपस्थिति में कक्षाओं का शुभारंभ किया गया।
जिसमें एमएसडब्ल्यू,बीएसडब्ल्यू के पाठ्यक्रम की जानकारी विःखः समन्वयक श्री वीरेंद्र जी यादव द्वारा दी गयी। माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश का वाचन किया गया। विद्यार्थियों के समक्ष एवं हर घर तिरंगा अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ सभी विद्यार्थियों को दिलाई गई। एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि सभी अपनी प्रयोगशाला ग्राम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधे का रोपण किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा उदबोधन दिया गया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद समाज में बदलाव लाने एवं जागरूकता करने में बहुत ही सहायक है।
अतिथियों द्वारा कहा गया कि जन अभियान परिषद एवं इसमें शामिल सदस्य समाज में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं के क्रियावन में बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहा है। यह पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ-साथ समाज में नेतृत्व एवं समाज में बदलाव लाने के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। मुख्य अतिथि विभोर नायक जी द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की इस पाठ्यक्रम की पहल निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाएगी। विद्यार्थी अन्य कोर्स के साथ यह पाठ्यक्रम अवश्य करें जिससे शिक्षा के साथ-साथ एक सामाजिक नेतृत्व में आगे बढ़कर समाज कार्य में योगदान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति किरतपुर के अमित लोधी व संतोष धाकड़ व सभी मेंटर्स भी उपस्थित रहे।