शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय में किया-एस डी एम
भितरवार-ग्वालियर रविबार शासकीय महाविद्यालय भितरवार में आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ मुख्यतिथि एस डी एम श्री देवकीनंदन सिंह जी कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय भितरवार की प्राचार्या डॉक्टर पूजा चौधरी ने की है कक्षा शुभारंभ एक पेड़ मां के नाम अभियान की थीम पर सर्व प्रथम अतिथि आगमन परिचय, सरस्वती माता पूजन, वंदेमातरम अतिथियों के स्वागत के साथ पाठ्यक्रम का परिचय विकास खण्ड समन्वयक मनोज दुबे ने कराया अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर पूजा चौधरी प्राचार्या, मुख्यतिथि एस डी एम सर के उद्बोधन के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, के बाद नशामुक्ति का संकल्प कराया गया हर घर तिरंगा फहराने अभियान के साथ पौधारोपण किया गया वही उपस्थित छात्र-छात्राओं बालिका सम्मान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण माननीय मुख्यमंत्री का उद्बोधन का भी प्रसारण कराया गया कार्यक्रम का संचालन बी सी एम जयंत सिंह यादव,आभार विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने व्यक्त किया आज के कार्यक्रम में परामर्शदाताओं कुलदीप नामदेव, बर्षा शर्मा, सरिता शर्मा, आनंद कवि, कोमल सिंह रावत महाविद्यालय के व्यवस्थापक राकेश जोशी, हरी बाथम, रवींद्र मौर्य, हरपाल भगत जी, आशीष गौतम के साथ एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कराई है