भिण्ड। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जो कोर्स संचालित किया जा रहा है वह अपने आप में समग्र विकास में सहायक है माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है की समग्र  विकास की अवधारणा हेतु ऐसे समाज सेवी तैयार हों जो प्रदेश को एक नई दिशा दे सकें। इस कोर्स के माध्यम से यह संभव है उक्त बात भिंड सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कही l।वह मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कोर्स के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे इस अवसर पर भिंड जिलाधीश संजीव कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी एवं मित्र परिषद के संयोजक शैलेश नारायण सिंह, खेल प्रशिक्षक और मोटीवेटर राधे गोपाल यादव सहित समस्त मेंटर्स, छात्र और अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदोरिया ने किया।

स्थानीय पीएमश्री एमजेएस कॉलेज परिसर में बोलते हुए विधायक श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित यह बहुत ही प्रशंसनीय पहल है इससे समाज में जो समाजसेवी बनकर तैयार होंगे वह निश्चित ही अपने क्षेत्र को एक नई दिशा देंगे और शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु भी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन भी करेंगे समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले हर शख्स को इस कोर्स में प्रवेश लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय की समग्र विकास की अवधारणा को बल देना होगा। जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने कहा उक्त कोर्स के माध्यम से न केवल छात्र का ही सर्वांगीण विकास होगा बल्कि क्षेत्र का भी विकास होगा परिषद के द्वारा संचालित इस कोर्स के माध्यम से समाज और सरकार की योजनाओं के बीच एक सेतु का निर्माण हो सकेगा तभी इस कोर्स का उद्देश्य सरकार होगा। समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह ने कहा शिक्षा और साक्षर में क्या अंतर है इस कोर्स के माध्यम से हम समझ सकते हैं हमें यदि ग्रामीण विकास या समग्र विकास के पहलुओं पर कार्य करना है तो पहले हमें खुद को तैयार करना होगा समग्र विकास के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जन अभियान परिषद का यह कोर्स एक नर्सरी के रूप में आप सबके समक्ष है इसे आत्मसात करें और अपने जीवन को लक्ष्य आधारित बनाएं। वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक और मोटीवेटर राधे गोपाल यादव ने कहा इस कोर्स के माध्यम से समाज में कार्य करने की असीम संभावनाएं हैं बस आपको अपने आप को उन संभावनाओं में उतरकर कार्य करना होगा जन अभियान परिषद का यह कोर्स समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए मील का पत्थर है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि आज से संपूर्ण मध्य प्रदेश में इस कोर्स का संचालन शुभारंभ हुआ है भिंड जिले में समस्त विकासखंडों में भी यह कोर्स आज से आरंभ हो रहा है जिले में कोर्स के माध्यम से 400 से अधिक व्यक्तियों को समाज सेवा के क्षेत्र में तराशा जा रहा है यह भविष्य में प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान, एक वृक्ष मां के नाम अभियान, नशा मुक्ति अभियान पर भी कार्य करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया एवं कोर्स की अध्ययन सामग्री के साथ-साथ तिरंगे झंडे का भी वितरण एवं शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह और आभार प्रदर्शन जिला समन्वयूर जन अभियान परिषद शिव प्रताप सिंह भदोरिया ने किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm