अनुविभागीय अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में बी.एस.डब्ल्यू एवं एम.एस.डब्ल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, उच्च शिक्षा विभाग एवं चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बी.एस.डब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की नवीन सत्र 2024-25 की कक्षाओं का शुभारंभ अध्ययन केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेगमगंज में अनुविभागीय अधिकारी महोदय बेगमगंज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी श्री सौरभ मिश्रा जी विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप लोधी जी, वार्ड 17 पार्षद प्रतिनिधि श्री महेश चंद साहू जी, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती कल्पना जाम्भुलकर जी, विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद श्रीमती हेमलता नरवरिया जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कक्षाओं का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं प्रथम वर्ष के नवीन प्रवेशी एवं द्वितीय और तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को विकासखंड समन्वयक द्वारा जन अभियान परिषद एवं पाठ्यक्रम के स्वरूप एवं नवांकुर संस्था प्रतिनिधि विवेक तिवारी जी द्वारा पाठ्यक्रम संचालन के आयाम से अवगत कराया गया।
साथ ही कोर्स के पूर्व छात्र जो सफलतापूर्वक कोर्स पास कर चुके हैं उन्होंने सभी के साथ अपना अनुभव साझा किया। उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष महोदय, महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने भी छात्र/छात्राओं को संबोधित किया।
अंत में मुख्य अतिथि महोदय एसडीएम सर द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन एवं अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किए एवं कोर्स के उद्देश्य को हासिल करते हुए सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया।
इसके बाद उपस्थित सभी को नशा मुक्ति एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से प्राण सिंह राजपूत, अरविंद गुर्जर, भवानी प्रसाद कुशवाहा, परामर्शदाता शुभम दुबे, नरेन्द्र साहू, आनंद तिवारी, नीलेश नामदेव सहित सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।