प्रस्फुटन और नवांकुर समितियां हमारी गतिविधियों के जमीनी नायक : डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय
स्वैच्छिकता, सामूहिकता एवं स्वावलम्बन जन अभियान परिषद् की कार्यशैली के आधार स्तंभ है। परिषद् जन सहभागिता से विकास के विविध आयामों पर न केवल सक्रियता से कार्यरत है। बल्कि ग्रासरूट स्तर पर विकास के लिये अनुकूल वातावरण बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रस्फुटन और नवांकुर समितियां हमारी गतिविधियों के जमीनी नायक है। इनका सशक्तिकरण परोक्ष रूप में परिषद् और स्वैच्छिकता भाव का सशक्तिकरण है। अत: हमें इस नेटवर्क को सजग सक्रिय और सशक्त रखना है। इस आशय के उदगार परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की परिषद् गतिविधियों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 04 जनवरी 2024 को आयोजित वर्चुअल बैठक में व्यक्त किये। कार्यपालक निदेशक महोदय ने प्रस्फुटन समितियों एवं नवांकुर संस्थाओं के पोर्टल पर अपडेशन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा सी.एम.सी.एल.डी.पी. पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
वर्चुअल बैठक में राज्य कार्यालय से निदेशक सेल डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास, संभाग समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं टास्क मैनेजर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. प्रियंका दुबे भी उपस्थित रहे। बैठक में परिषद् के समन्वयकों द्वारा संभाग, जिला एवं विकासखण्डवार संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई।
बैठक में भोपाल संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य एवं संभाग के 05 जिलों के जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी, श्रीमती पारूल उपाध्याय, श्री कल्याण सिंह राजपूत, श्री प्रवीण पवार, श्रीमती पूजा बधैंया एवं 26 विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में नर्मदापुरम संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी एवं संभाग के 03 जिलों के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल, श्रीमती प्रिया चौधरी, श्री संदीप गौहर एवं संभाग अंतर्गत 14 विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।