सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास से प्रदेश के युवक-युवतियों का सशक्तिकरण : डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्रदेश के ग्राम स्तर पर समाज विकास के कार्यों में संलग्न युवाओं का सशक्तिकरण कर उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा उनके कार्यों को अकादमिक दृष्टि से प्रमाणिक बनाये जाने हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद् एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (बी.एस.डब्ल्यू., एम.एस.डब्ल्यू.) का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 313 विकासखण्डों के 40,000 से अधिक छात्र, छात्रायें अध्ययनरत है। पाठ्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनायें जाने हेतु इसके संचालन में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जावेगा। इस आशय के उदगार परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की समीक्षा हेतु आज दिनांक 05 जनवरी 2024 को आयोजित समस्त संभाग, जिला, विकासखण्ड समन्वयक, परिषद् केअधिकारियों, बैंक, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के निदेशक एवं अन्य अधिकारी तथा क्रिस्प के तकनीकी विशेषज्ञों की वर्चुअल बैठक में व्यक्त किये। कार्यपालक निदेशक महोदय ने सी..एम.सी.एल.डी.पी. पाठ्यक्रम के संचालन, क्रिस्प द्वारा पोर्टल संचालन संबंधी निर्देश, शुल्क जमा करने की स्थिति, विषय चयन की अद्यतन स्थिति, परीक्षा फॉर्म भरे जाने की स्थिति, संपर्क कक्षाओं के संचालन, पोर्टल एवं एप्प में आ रही समस्यायों, बैंक से सम्बधिंत प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यवाही, विश्वविद्यालय से संबंधित प्रकरण यथा अंकसूची वितरण, प्रदत्त कार्यों की व्यवस्था आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के मध्य प्रतिदिन प्रात: 11-30 बजे से परिषद् के राज्य कार्यालय में समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश दिये। वर्चुअल बैठक में राज्य कार्यालय से निदेशक सेल डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास, संभाग समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं टास्क मैनेजर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. प्रियंका दुबे उपस्थित रहे।