जन अभियान परिषद ने तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन ,,
रतलाम - अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रगति नेचुरल वेलफेयर सामाजिक संस्था एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से रतलाम मैं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि समाज में जन अभियान परिषद एक प्रेरक के रूप में काम कर रहा है और उनके साथ अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं प्रेरणा ले करके समाज को प्रेरणा देने का काम कर रही है उसी क्रम में प्रगति नेचुरल सोसायटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया ने समिति द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति के ऊपर पोस्टर बनाया गया जिसमें नशा से होने वाले खर्च एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत से जानकारी रखी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला पुलिस थाना प्रभारी श्रीमती नीलम द्वारा गांव गांव वालों में किस प्रकार मोहल्ला टोली बनाकर के युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाए इसके ऊपर अपने विचार रखे ,जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा परिषद के द्वारा रतलाम नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नगर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत से बताया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए अच्छे लोगों की आवश्यकता होती है और जन अभियान परिषद इसकी ओर अग्रसर रहते हुए कार्य कर रहा है सामाजिक न्याय विभाग की जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया इस अवसर पर नमो ग्रुप फाउंडेशन जिला अध्यक्ष कमलेश जोशी ,जीवन ज्योति नगर अध्यक्ष भावना गुर्जर, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या चंदन शर्मा ,जनपद सदस्य श्रीमती मंगला कुमार देवड़ा ने भी नशा मुक्ति के ऊपर अपने विचार रखे इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील जोशी भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष धर्मवीर गहलोत ,प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष लखन तिवारी ,रवि व्यास ,आनंद तिवारी, रंजीत सिंह परिहार ,किशन व्यास, हेमेंद्र सिंह ,आशीष अग्रवाल, सतीश टाक ,पुष्पेंद्र सिंह ,राकेश पांचाल अविनाश, देशमुख बैरागी, दिव्या श्रीवास्तव ,नवांकुर संस्था करमदी विकास समिति के जितेंद्र राव सहित नगर में गठित प्रस्फुटन समितियों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का सफल संचालन साहिल उपाध्याय एवं आभार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विशाल वर्मा ने माना।।