जन अभियान परिषद और हार्टफुल नेस के सयुक्त तत्वाधान में सिखाया जा रहा है ध्यान योग
मुंगावली तहसील के सभी ग्रामों में जन अभियान परिषद वा हार्टफुल नेस के संयुक्त तत्वाधान में ध्यान योग शिविर चलाया जा रहे है इस आभियान के तहित मुंगावली विकाश खण्ड के सेक्टर 04सेहराई में हार्टफुलनेश के स्वयं सेवक समय दानी कार्यकर्ता गांव गांव पहुंच कर ध्यान योग का महत्त्व समझा ध्यान योग करवा रहे है इसके तहित प्रत्येक ग्राम में तीन सिटिंग का कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को ध्यान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है 21जन2023को एक लगभग एक करोड़ लोगो को एक साथ ध्यान योग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है इस कार्यक्रम में चयनित नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति मुंगावली के द्वारा ग्राम सेहराई के माध्यमिक विद्यालय में ध्यान योग शिविर लगाया गया जिसमे हार्टफुल नेस संस्था से जुड़े हुए साधक प्रभुदायल गुर्जर, कृष्णा नंद स्वामी वा रामदेव कुमावत द्वारा तीन सिटिंग करवाई गई प्रथम सिटिंग में रिलेक्सेशन ध्यान दुतीय सिटिंग में सफाई बा तृतीय सिटिंग में प्रार्थना के बारे में जानकारी दी एवं ध्यान अभ्यास कराया गया उन्होंने मेडीटेशन व योग द्वारा शरीर को स्वस्थ और एकाग्र करके अपनी कार्य क्षमता कैसे बड़ाई जय के महत्व को समझाया इस कार्य क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष वा मेंटर धर्मेन्द्र गिरि गोस्वामी एवं सेहराई के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि,समाज सेवी, शिक्षक,cmcldp के छात्र, सहायक सचिव आदि शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षित हुए