औबेदुल्लागंज।  विकासखण्ड औबेदुल्लागंज में 21 जून योग दिवस को अनूठा बनाने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत मप्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड की सभी पंचायतों एवं उनके ग्रामों में ध्यान कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को विषाल रूप देने दो दिवस से कान्हा शांतिवनम के प्रतिनिधि जनपद सभागार में शामिल हुए। इस ध्यान कार्यषाला में सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को ध्यान की तीन सीटिंग करवाया गया। इस दौरान जनपद सीईओ संजय अगवाल ने बताया कि 21 जून को पंचायतों में सभी नागरिकों की सहभागिता से रिकार्ड प्रदर्षन करते हुए योग- ध्यान कार्यक्रम आयोजित होंगे, साथ ही प्रषासनिक नियमानुसार ध्यान के माध्यम सेआदर्श  ग्राम के माॅडल पर भी कार्य किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे ने कहा कि ध्यान से हम पंचायतों का कैसे विकास कर सकते हैं इस पर भी चिंतन होगा साथ ही ध्यान का एक बड़ा आयोजन भी ब्लाक में किया जाएगा। जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वय निशा  बहेकर ने बताया कि हमारी टीम ब्लाक के पांच सेक्टर में नवांकुर संस्था एवं हार्टफुलनेस संस्था के ट्रेनरों के साथ लगभग आधी से अधिक पंचायतों में ध्यान करवा चुकि है,यह कार्य अभी भी निरंतर चल रहा है। हमारी आगामी योजना में ध्यान के माध्यम से समुदाय में एकात्मकता का भाव पैदा कर पंचायतों को आत्मनिर्भर एवं आदर्श बनाना है। ध्यान कार्यक्रम में गुजरात से पूनम बब्बर, नील केलकर, कृष्णा नेमा, पुरूषोत्तम शर्मा, राजेन्द्र कुमार ,कशिश नायक , देवदत्त पाठक, आर सर शर्मा, मनोज पाठक, उत्राखण्ड से क्षमा जी, सीता नेमा एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेरिया, वीर सिंह चौहान ,अजय मालवीय, प्रेमनारायण सोनी , बारेलाल नायक एवं बड़ी संख्या में सरपंच सचिव एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी,पत्रकार शामिल थे। 
 

न्यूज़ सोर्स : ipm