भितरवार में नवांकुर संस्थाओं के निःशुल्क कोचिंग सेन्टरों से छात्रों का भविष्य सुधारने की पहल
भितरवार-ग्वालियर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार में इन दिनों मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी परिषद के अध्यक्ष महोदय की मंशानुसार सबके लिए शिक्षा की कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों और परामर्शदाताओं के द्वारा ऐसे बच्चों जिनको पढ़ाई के लिए उचित समय और संशाधनों की कमी हैं उन्हें कम समय में ज्यादा और उचित निःशुल्क शिक्षा और संस्कार दिलाने का कार्य किया जा रहा हैं निःशुल्क कोचिंग सेंटर सह संस्कार केंद्र ग्राम पंचायत चीनोर में नितिन गौतम, करहिया में मनीष शर्मा, छिरेटा में नारायण सिंह कुशवाह, इंटमा में जितेन्द्र रावत, आंतरी में दीपक और गजेन्द्र शर्मा, सौता खिरिया में यतेन्द्र कुशवाह, भितरवार के वार्ड नं एक मे कोमल सिंह रावत वार्ड नं04में कुलदीप नामदेव के द्वारा संचालित की जा रही हैं विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने बताया है कि जो बच्चों के द्वारा गाँव में कक्षा5से12 तक की पढ़ाई कर बी एस डब्ल्यू और एम एस डब्ल्यू में एडमिशन लिया है उनसे पुरानी काँपी और किताबों का संग्रह कर इन छात्रों को लाइब्रेरी तथा कोचिंग सेंटर संचालकों के द्वारा ई लाइब्रेरी का भी लाभ दिलाया जा रहा है जो एक सराहनीय प्रयास है विकास खण्ड भितरवार में इन दिनों मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इस तरह के कई कार्यक्रम चला रही हैं