विंध्याचल भवन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा चार दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 911 लोगों ने अपना चेकअप करवाया सभी डॉक्टरों को श्री विनोद पांडे जी सहायक पुलिस आयुक्त मुख्य सुरक्षा, अधिकारी श्री अखिलेश दुबे  जिला मलेरिया अधिकारी ,श्रीमती आयशा अली रजिस्टार मध्य  प्रदेश राज्य होम्योपैथिक परिषद । श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक  हरीराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक श्रीमती उर्मिला सिंह, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज जी के द्वारा , सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जिन डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच डेंगू के बारे में जागरूक किया गया भैया मियां प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डॉ प्रशांत सिंह डॉ महेश जाटव  डेंनेशया डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा दंत चेकअप किया गया डॉक्टर मनाहिल कुरेशी संगीता तिवारी कैम्प में डॉक्टर सचिन पाटीदार सैयद साजिद अली डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव डॉक्टर पल्लवी ,डॉक्टर आराधना तिवारी ,डॉ प्रदीप गौर, डॉ श्रीमती शर्मिला अहिरवार ,डॉ श्रीमती दीपा भदौरिया ,श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी ,श्री आर चतुर्वेदी, श्री हरिओम राजपूत ,श्री विकास अग्रवाल प्रियंका ठाकुर श्री गुलशन डॉ अनूप चौबे श्री हिमांशु श्री दिनेश पाल के द्वारा कैंप में अपनी सेवाएं दी सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक ही संकल्प स्वस्थ भारत

न्यूज़ सोर्स : ipm