आदर्श ग्राम बनाने की दशा में काम करें नवांकुर संस्थाएं एवं प्रस्फुटन समितियां
आज म.प्र. जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, म.प्र. शासन द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट परिसर के जन सुनवाई कक्ष में आयोजित बैठक में कार्यपालक निदेशक ने जिले के कार्यों की समीक्षा करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के 05 विकासखंडों की नवांकुर संस्थाएं एवं प्रस्फुटन समिति आदर्श ग्राम बनाने की की दशा में काम करें। आदर्श ग्राम बनाने की परिकल्पना में वृक्षारोपण, जल संरक्षण- विकासखंण्ड की चिन्हित नदियों का पुनर्जीवन हेतु प्रयास, मिट्टी बचाने हेतु कार्य, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर, नशा मुक्त ग्राम एवं प्रदेश की योजनाओं का सभी ग्राम वासियों को लाभ दिलवाने का प्रयास करें। जिन हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा उनकी सूची बनाकर संबंधित योजना अधिकारी को परिषद के समन्वयक के माध्यम से प्रस्तुत की जाए, जिससे कि उस योजना का लाभ प्राप्त हो, प्राकृतिक खेती पर बल दिया। इस अवसर पर परिषद के संभाग समन्वयक श्री सुशील बरूआ की उपस्थिति में जिला समन्वयक श्रीमति मंजूषा सालोमन द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखंड समन्वयक, 25 नवांकुर संस्थाओं एवं 50 प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि व सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता, बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्र/ छात्राएं उपस्थिति रहीं।