सामाजिक जटिलता को “ध्यान” से किया जा सकता है हलः राम राघवेन्द्रन
औबेदुल्लागंज। मानसिक रूप से रिलेक्स व्यक्ति सामाजिक जटिलता एवं उसके समाधान को सरलता से खोज सकता हैं। मप्र जन अभियान परिषद विकास गतिविधियों को जमीन तक पहुंचाने का सुपर मॉडल है। परिषद द्वारा चलाया जा रहा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम एक ऐसा पाठयक्रम है जो शिक्षा को सीधे प्रयोग के माध्यम से कनेक्ट कराकर सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात आज हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद की टीम ने सीएमसीएलडीपी पाठयक्रम {BSW/MSW} की कक्षा के दौरान वीर सावरकर महाविद्यालय औगंज में कही।
इस दौरान श्री राम राघवेन्द्रन ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्था " ध्यान"आंतरिक शुद्धिकरण, डिटोक्स तकनीक और शिथिलीकरण की क्रिया के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे सेवकों को तनाव से दूर रहकर कार्य करने ध्यान शिविरों का आयोजन कर रही है। मप्र में जन अभियान परिषद जो जमीन पर समाज में बदलाव के लिए कार्य कर रहा है, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी समाज के बीच में जाकर कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उन्हे कई लोगों से जूझना पड़ सकता है, ऐसी दशा में ध्यान के माध्यम से हम सकारात्मकता का भाव लेकर कार्य को गतिशील रख सकते हैं। इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू,संभाग समन्वयक वरूण आचार्य,ध्यान ट्रेनर पुरूषोत्तम शर्मा, एसपी शर्मा,जबलपुर के रत्नेष सोनी,जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लाक समन्वयक निशा पटेल,मेंटर , प्रेमनारायण सोनी, प्रदीप परसाई, सुनैना लोवंशी, रागिनी नागर, गोपाल अहिरवार सहित नवांकुर संस्था से सुनील सेरिया,वीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश चौहान,अमित श्रीवास्तव,बारेलाल नायक , हरनाम सिंह, सहित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लयू के विद्यार्थी उपस्थित थे।