ध्यानमग्न हुआ पुलिस प्रशासन, नवांकुर संस्था एवं ग्रामीणों ने किया पूर्व डीजीपी का सम्मान
औबेदुल्लगंज । विकासखण्ड में एकात्म अभियान अंर्तगत मप्र जन अभियान परिषद, ग्राम पंचायत एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में "हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान" कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम कुमण्डी बिठोली,गुरारिया,हिरापुर,सुलतानपुर सेक्टर एवं औबेदुल्लागंज नगर विकास समिति अर्जुन नगर में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम कुमडी बिठोली में पूर्व डीजीपी पुलिस डाॅ आदित्य आर्य एवं प्रशिक्षक डीपी शर्मा के मार्गदर्शन में ध्यान करवाया गया। इस दौरान नूरगंज थाने के टीआई नवीन विलालिया,भीमसिंह, दिनेश यादव,सुरेश पर्ते सहित स्टाप के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। नवांकुर संस्था के अध्यक्ष वीर सिंह चौहान तामोट ने बताया कि आज अंतिम सिटिंग के बाद डीजीपी महोदय का ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वागत सत्कार किया गया। ग्राम के सरपंच सोहन सिंह गुर्जर, सचिव प्रमोद नागर ग्राम गुरारिया के शिक्षक राजेन्द्र सक्सेना सहित शिक्षक कवक कुमार ग्राम पडौनिया के सरपंच लक्ष्मी नारायण मीणा, सचिव राकेष मीणा षिक्षक नर्मदा लववंशी, ममता कुशवाहा सहित 95 से अधिक ग्रामीण ध्यान कार्यक्रम में शामिल थे। सभी ग्रामीणों को ध्यान करने एवं ध्यान के माध्यम से ग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं प्रकृति सम्मत समृद्व बनाने पर भी बताया गया। इधर नगर विकास समिति अर्जुन नगर में जनपद अध्यक्ष प्रीती चौकसे ध्यान प्रशिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा, नगर विकास समिति अध्यक्ष आरती यादव ,पदम सिंह एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेरिया के नेतृत्व में ध्यान कार्यक्रम प्रशिक्षकों की उपस्थिति में प्रथम सिटिंग प्रारंभ की गई।