साईखेड़ा - समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने जयंती समारोह
साईखेड़ा - डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम स्थान जनपद पंचायत सभागृह साईखेड़ा मैं आयोजित की गई इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संध्या भदोरिया,, कीरत सिंह जी गुर्जर,, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष राकेश खेमरिया,, समाजसेवी बृजेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी कीरत सिंह जी गुर्जर ने कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव एवं छुआछूत को समाप्त करने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती समारोह के पावन पुनीत अवसर पर संकल्पित होकर समाज में व्याप्त छुआछूत को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए एवं सामाजिक समरसता के भाव को जगाना चाहिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए शासन की विभिन्न योजनाएं हैं इन योजनाओं से जीवन स्तर में सुधार हो रहा है,, एवं खुशहाली आ रही है वरिष्ठ समाजसेवी संध्या भदोरिया जी ने वार्ड क्र 04 की,, समाज सेवा में काम करने वाली भूरी बाई का सम्मान किया,, एवं इस अवसर पर दीदी ने कहा हम सबको सामाजिक सद्भावना के साथ समाज के साथ रहना चाहिए,,और आगे कहा कि स्व सहायता समूह बनाकर अपने वार्ड में निरंतर प्रयास करती रहेंगी,, जन भागीदारी अध्यक्ष राकेश खेमरिया जी नें कहा कि, बाबा साहब जी दुरा बनाए गए संविधान पर आज हम सभी चल रहे हैं,, हर वर्ग का कल्याण कर सकते हैं,, कार्यक्रम के अंत में राजकुमार जी अहिरवार का सम्मान किया गया,, महुआँखेड़ा से आए हुए श्याम लाल जी अहिरवार का सम्मान किया गया,, एवं kariya से पधारे कमलेश जी अहिरवार का सम्मान किया गया,, इस अवसर पर नवांकुर संस्था महुआ खेड़ा से सत्यपाल जी राजपूत बंधा,, नवांकुर संस्था से साहब सिंह जी लोधी तूमड़ा से मुन्ना लाला जी कुशबाह धनोरा से शिवदीन जी पटेल,,लक्ष्मी प्रशाद जी गुर्जर परामर्शदाता सपना तोमर,, परामर्शदाता हर्षित राजपूत,, परामर्शदाता राजेंद्र पटेल,,नगर विकास prasphutan समिति से अमित रजक,, अंकित श्रीवास्तव ब्लॉक समन्वयक राममोहन रघुवंशी,, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद साईं खेड़ा,,जिला नरसिंगपुर