https://mpbse.mponline.gov.in/Result/Index?rspbmhsh=MgfgfJHGFFtytytykoReiLmezA1kUai4eyrZZGnPzi9K1pc7sKI0vs==

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (MPBSE) की 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। परिणाम दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी किया। रिजल्ट 66.47% रहा। 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट की घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है।

10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूलों शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची।

 

न्यूज़ सोर्स :