नल जल योजना का संचालन संधारण अब समुदाय के हाथ में
ओबेदुल्लागंज {राजेश सैनी } जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं की रिसोस सेंटर बायपास संस्थान द्वारा रायसेन जिले के सांची विकासखंड में दिनांक 26. 12. 2022 से 31. 12. 2022 के बीच तीन दिवसीय सामुदायिक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण सांची स्तूप संबोधित इंटरनेशनल होटल में आयोजित किया गया एवं इसमें 22 नल जल योजना ग्रामों के सरपंच ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य पंप संचालक स्व सहायता समूह आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के मुख्य घटक जल स्त्रोत का स्थायित्व जल की गुणवत्ता भूरे जल का प्रबंधक जल वितरण योजना का संचालन संधारण आदि विषयों पर सहभागी पद्धति से प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने रतनपुर गिरधारी एवं चिलवाहा ग्राम में भ्रमण किया एवं नल जल योजना के विभिन्न घटकों को प्रायोगिक तौर पर समझा प्रशिक्षण के दौरान राज्य कार्यालय से श्री महेंद्र गुप्ता एवं श्री हिमांशु ने सहभागिओ को प्रोत्साहन दिया साथ ही जिला समन्वयक दीपक राय एवं रोशनी पांडे ने सहभागिता की। बाईपास संस्था की ओर से आदित्य सिंह, किरण बिंजानी ,अखिलेश यादव, सुयष चतुर्वेदी मंजू शर्मा अनिल कुमार सतीश सैनी एवं मूलचंद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत सांची की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बिंदु सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन कार्यपालन यंत्री सुश्री श्वेता और ओचट के मार्गदर्शन में हुआ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायत सांची की टीम का संस्थागत सहयोग प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं किट वितरण किया गया।