मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB ) आज यानी 23 अगस्त, 2024 को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदक 28 अगस्त 2024 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक। बोर्ड का लक्ष्य कुल 450 रिक्तियों को भरना है।

पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुस सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों सम्बंधित ब्रांच या ट्रेड से आईटीआई, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
इनपदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का शुल्क लागू है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - esb.mp.gov.in. पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ITITO 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • अंत में आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
  • M.P. EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL
न्यूज़ सोर्स : ipm