ग्वालियर । बिपर्जय तूफान गुजरात से टकराने के बाद राजस्थान होते हुए ग्वालियर चंबल के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। साेमवार से अंचल में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बिपरजॉय का ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा है। यहां 19 से 21 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भारी बारिश हो सकती है। 21 जून को भी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा। इधर रात भर हुई बारिश से मुरैना जिले के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के तहत पार्थ के पुरा गांव में दो मंजिला भवन ढह गया। जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बिपर्जय तूफान की वजह से जिले में रविवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही थी। अधिक बारिश की वजह से पोरसा थाने में बने कर्मचारियों के आवासों में पानी भर गया और कर्मचारियाें के घरों का सामान पानी में डूब गया और खराब हो गया।

न्यूज़ सोर्स : ipm