7 लाख कर्मचारियों के लिए 26 जनवरी तक महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के संकेत
प्रदेश में एक तरफ जहां कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्दी वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। वहीं अब वेतन भत्ते को बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इससे पूर्व शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। साढ़े 7 लाख कर्मचारियों के लिए 26 जनवरी तक महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच विधायकों के वेतन भत्ते भी बढ़ाने की तैयारी की गई है।
विधायकों के वेतन भत्ते को बढ़ाने की तैयारी
मध्य प्रदेश में 7 साल बाद MLAs के वेतन भत्ते को बढ़ाने की तैयारी की गई है। अब उन्हें 1 लाख 10 हजार रुपए के बजाए 1 लाख 50 हजार रुपए करने की तैयारी की गई है। दरअसल उनके वेतन में ₹40 हजार तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों से जानकारी मंगाई गई है। वेतन भत्ते और पेंशन पुनरीक्षण के लिए गठित समिति इस पर जल्द ही फैसला करेगी।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इससे पूर्व 2016 में विधायकों के वेतन भत्ते में वृद्धि की गई थी। 1972 से विधायकों को वेतन भत्ते का लाभ दिया जा रहा है हालांकि 1972 में ₹200 मासिक वेतन उपलब्ध कराया जाता था। अब यह बढ़कर 1 लाख 10 हजार रुपए हो गए हैं।