लाड़ली बहनों 15000 लो ,और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान खोलो ?
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने लाडली बहनों को खाते में योजना की 15वीं किस्त डाली थी. जिसमें सीएम ने 250 रूपये अतिरिक्त बहनों के खाते में राखी के नेग के तौर पर डाले थे. इसके बाद अब सीएम ने एक और ऐलान टीकमगढ़ के मन से लाड़ली बहनों के लिए कर दिया है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कहा कि बहनों को अभी तो ₹ 1250 मिल रहे हैं. आने वाले समय में हम बहनों के रोजगार के लिए नए साधन खड़े करने वाले हैं. रेडीमेड गारमेंट्स में लाडली बहना को 10 से 15000 महीना तक दिलाने की योजना बना रहे हैं.
टीकमगढ़ में क्या बोले सीएम मोहन यादव?
सीएम मोहन यादव ने टीकमगढ़ में कहा "विंध्य वासनी माई और सबके आशीर्वाद के साथ लगातार जिस प्रकार का माहौल बन रहा है. अभी तो 1250 मिल रहे हैं, आने वाले समय में इतने पैसे हम सब देने वाले हैं बहनों के लिए उनकी रोजगार के साधन खड़े करने वाले हैं. रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहना को 10 से 15000 महीना तक दिलाने का यह ट्रेनिंग भी दिलाने की हमारी सरकार योजना
बना रही है.