संस्कार केंद्रों का शुभारंभ करें, गांवो को स्वावलंबी बनाए - मोहन नागर
आगर। हमे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही समाज को हमारी गतिविधियों से लाभ प्राप्त हो ऐसे कार्य करना है। सभी नवांकुर समितियो को अपने-अपने सेक्टर में 1 संस्कार केंद्र की शुरुआत करना है। ताकि गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कराई जा सके। गांवो को स्वावलंबी बनाने का प्रयास करना है। उक्त विचार बुधवार को मालाखेड़ी रोड़ स्थित श्रीकुंज गार्डन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित समृद्धि योजनान्तर्गत नवांकुर संस्थाओं के 2 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के उद्धाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में इन संस्कर केंद्रों पर बच्चो को पढाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी सेक्टर पर नर्सरी का भी निर्माण करे। हर गांव में एक स्थान ऐसा हो जिसे हर समय हम दिखा सके। इसके लिये प्रस्फुटन वाटिका तैयार करना है जिसमे हम हर समय पौधारोपण कर सकते है। नर्सरी तैयार करे व शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका प्रयास करे। सभी सेक्टर पर जन सूचना केंद्र का शुभारंभ करना है। पुस्तक के माध्यम से लोग ज्ञान प्राप्त कर सके इसके लिये वाचनालय का संचालन भी शुरू करना है। स्वावलंबन का केंद्र हमे खड़ा करना है। गांव में जो परम्परागत उद्योग चलते थे उनको पुनः शुरू करवा सकते है। जैसे खाकरे व खजूर के पेड़ों के पत्तो से दोनों पत्तल पहले बनते थे। बांस के उपयोग से सजावट करना। इस प्रकार का कार्य स्वावलंबन के तौर पर शुरू करना। गांव की परंपरागत वस्तुओं का प्रचार प्रसार करे। एक जिला एक उत्पाद के तौर पर कार्य करते हुए अपने जिले के उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास करे। सेक्टर में संचालित गोशालाओ में कार्यक्रम करना शुरू करे और 1 नवांकुर समिति 1 गोशाला को गोद ले और आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार करना है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माँ का पूजन व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मलावीय, व अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवकरण मीणा व जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा ने पूरे आयोजन व विभाग की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सुसनेर के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी ने किया व आभार नलखेड़ा के ब्लॉक समन्वयक प्रकाश शर्मा ने किया।