सामाजिक विकास के साथ -साथ लोगों को रोजगार व व्यवसाय से भी जोड़े
किसी भी देश के विकसित होने में गैर सरकारी संगठनों की अहम भूमिका होती है,या यूं कहे कि विकसित देश बनना बगैर गैरसरकारी संगठनों की भागीदारी के संभव नहीं है। इसका भांन कुछ सालों पहले ही लगा लिया गया था। संभवतः मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य था जिसमें समाज को जगाने के लिए ग्राउंड जीरो पर समुदाय को नेतृत्ववान बनाने एवं उसके कौशल को परखने समझे एवं उसे संग्रहित करने का प्रयास किया गया।
मप्र जन अभियान परिषद देश की पहली ऐसी संस्था बनी जो गैरसरकारी संगठनों की मदर सेल के रूप में विकसित हुई। अब उसका विस्तार भी देखा जा रहा है। वर्तमान में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में समाजसेवी मोहन नागर ने इस विभाग की नब्ज को टटोलकर उसके कार्य के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के सभी संभागों में बैठकें कर परिषद की गतिविधियों को समझने का प्रयास किया है। उम्मीद है परिषद एक ठोस नीति के साथ आगे बढ़ेगा।
देखें कार्यक्रम भ्रमण के अंश
शहडोल संम्भाग
जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्रामो में शासन व परिषद द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले विषयो पर, कार्यो का चिन्हांकन कर कार्य करें। कार्य ऐसे हो जो सामाजिक विकास के साथ साथ लोगो को रोजगार व व्यवसाय से भी जोड़े। ऐसे कार्य हाथ मे ले, जो समाज के साथ-साथ लोगो के व्यक्तिगत जीवन मे भी बदलाव लाएं। परिषद से संबध्द नवांकुर संस्थाए, फील्ड में ऐसी कार्ययोजना बनाये जिससे लोगो को विविध समाज परक विषयो पर प्रशिक्षित किया जा सके। परिषद भविष्य में प्रमुख संपदाओं यथा - भू संपदा, वन संपदा, जल संपदा, पशु संपदा, विलुप्त प्राय होती जा रही संस्कृति व मान्यताओं के संरक्षण को लेकर भी कार्य करेगी। उक्त उद्गार जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने, परिषद की शहडोल संम्भाग के समन्वयको व नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये।
सम्भागीय समीक्षा बैठक में जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडेय ने समन्वयको को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग, योजना बनाकर अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करें, परिषद द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का सघनता से अनुश्रवण करें। परिषद द्वारा चिन्हित सभी 10 विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करें। सभी लोग डिजिटल ग्राम व ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में भी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
सर्किट हाउस सभागार अमरकंटक में आयोजित बैठक के प्रारंभ में शहडोल संम्भाग के सम्भागीय समन्वयक श्री प्रवीण पाठक ने विस्तार से संम्भाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति का पीपीटी प्रस्तुतिकरण दिया । तदुपरांत जिला शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिला के जिला व विकासखंड समन्वयको ने संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला समन्वयक शहडोल श्री विवेक पांडेय व आभार जिला समन्वयक अनूपपुर श्री उमेश पांडेय द्वारा किया गया।