इन्दौर । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे गणेश महोत्सव में श्रीगणेशजी का नित्य नूतन श्रृंगार किया जा रहा है।  कल सायं गणेशजी को दूल्हे के रूप में श्रृंगारित कर उन्हें रत्न जड़ित साफा, अनेक अभूषणों और परंपरागत वेशभूषा में सजाया गया था। मंदिर के पुजारियों द्वारा 56 भोग एवं फलों का रस भी समर्पित किया गया। प्रतिदिन मंदिर के पं. महेन्द्र शर्मा एवं साथियों द्वारा गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। महोत्सव का समापन शुक्रवार 9 सितम्बर को होगा।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर गणेशोत्सव का यह 48वां वर्ष है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर सिद्ध विजय गणेश के विभिन्न स्वरूपों में दर्शन कर रहे हैं। इस बार सभी कार्यक्रम सादगी के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। महाआरती प्रतिदिन रात 8 बजे से हो रही है। गणेशोत्सव में यहां प्रतिदिन गणेशजी को देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के गणेशजी के रूप में श्रृंगारित करने की परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। समापन शुक्रवार 9 सितम्बर को श्रृंगार दर्शन एवं रात 8 बजे महाआरती के साथ होगा।