जनरल स्टोर एवं किराना की दुकान खोलकर केशकली बनी लखपति दीदी
सतना - आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह से जुडकर महिलायें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ लखपति दीदी बन रही है। ऐसी ही एक कहानी है सतना जिले के विकासखण्ड नागौद अंतर्गत ग्राम दुरेहा में रहने वाली 40 वर्षीय केशकली कुशवाहा की। केशकली कुशवाहा गीता स्व-सहायता समूह से जुडकर जनरल स्टोर एवं किराना की दुकान खोलने के बाद अब 12 हजार रूपये प्रति माह आमदनी कमा रही है और लखपति दीदी बन चुकी है। इससे न केवल उनके परिवार की आर्थिक में सुधार हुआ है, बल्कि गांव-समाज में मान-सम्मान भी बढा है।
केशकली कुशवाहा बताती है कि गीता स्व-सहायता से जुडने के बाद उन्हें म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत धन राशि प्राप्त हुई। इस ऋण से उन्हें अपनी जरूरते पूरी करने में मदद मिली और वह कम ब्याज पर ऋण प्राप्त करने के बारे में अस्वस्थ हुई। उसके बाद 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त होने पर उन्होंने जनरल स्टोर एवं किराना दुकान का संचालन शुरू किया। अपनी लगन और कड़ी मेहनत से शुरूआती वर्ष में ही उनकी मासिक आमदनी बढकर 12 हजार रूपये से अधिक हो गई है। इस प्रकार केशकली कुशवाहा ने गांव में एक मिशाल कायम कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य किया है। जीवन में आये बदलाव और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए केशकली कुशवाहा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रति हदय से आभार व्यक्त किया है।