एक्टर लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की सुपरहिट फिल्म 'किल' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'भारत की सबसे घातक और सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर' कही जाने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग को फैंस और आलोचकों ने खूब सराहा। सिनेमाघरों में अच्छी कमाई के बाद यह फिल्म सभी के लिए ओटीटी पर उपलब्ध करा दी गई है।

कब और कहां देखें फिल्म?

स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने सोशल मीडिया पर रोमांचक खबर की घोषणा करते हुए कहा, "यह सवारी खूनी होने वाली है. हम आ रहे हैं." फिल्म के लिए दर्शक भी ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे. अब जिन लोगों ने किल को थिएटर में नहीं देखा है वो ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

किल में एक्टर राघव जुयाल ने दमदार रोल प्ले किया है. लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट ने किल के ओटीटी रिलीज पर खुशी जाहिर की है. किल एक एक्शन थ्रिलर है, जो एक ट्रेन यात्रा पर आधारित है. लक्ष्य द्वारा अभिनीत एनएसजी कमांडो अमृत राठौड़ का सामना राघव जुयाल के किरदार फानी नामक डाकुओं के एक खतरनाक गिरोह से होता है. स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब अमृत की प्रेमिका तूलिका, जिसका किरदार तान्या मानिकतला ने निभाया है, हिंसक अपहरणकर्ताओं का निशाना बन जाती है. फिल्म में जबरदस्त खऱून-खराबा परोसा गया है.

न्यूज़ सोर्स :