18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व
राज्य शासन द्वारा 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कैरियर काउंसलरों के माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार बहोरीबंद, रीठी और ढीमरखेड़ा ब्लाक में आयोजित होने वाली कैरियर काउंसलिंग हेतु डॉ धीरेन्द्र अग्रवाल पीएम राईज स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कटनी को मास्टर ट्रेनर और काजल बड़गैया पीएमश्री सलैया फाटक को कैरियर काउंसलर नियुक्त किया गया है। जबकि बड़वारा, कटनी और विजयराघवगढ़ ब्लाक हेतु डॉ सचिन श्रीवास्तव कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को मास्टर ट्रेनर तथा राजेश भरद्वाज पीएम श्री खलवारा बाजार कैमोर को कैरियर काउंसलर नियुक्त किया जाकर कैरियर काउंसलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। तथा प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं फीडबैक रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
करियर आउंसलिंग हेतु श्री राकेश बारी जिला व्यावसायिक समन्वयक को नोडल अधिकारी एवं श्री प्रकाश मिश्रा जिला समन्वयक आईटी सेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर प्रतिदिन कैरियर काउंसलिंग की मॉनिटरिंग करने एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा फीडबैक रिपोर्ट प्रतिवेदन मास्टर ट्रेनर व करियर काउंसलर से प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों का करियर काउंसलिंग, करियर योजना, कौशल आधारित रोजगार के महत्व, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी , छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद, उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के विकल्प, स्थानीय रोजगार के अवसर, प्रेजेंटेशन एवं ब्रोशर के माध्यम से संवेदात्मक और रोचक तथा विद्यार्थियों के विचार को महत्व देते हुए उनके कैरियर से संबंधित प्रश्नों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करनें हेतु मास्टर ट्रेनर एवं कैरियर काउंसलर की डियूटी लगाई गई है।