युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने केन्द्र सरकार ने अनेकों कंपनियों एवं युवाओं को एक पोर्टल पर ला दिया है। युवा सरकार के इस पोर्टल पर जाकर रोजगार के अवसर खोज भी सकते हैं एवं आवेदन भी कर सकते हैं। 

नौकरी खोजने वालों (Job Seekers) और नियोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बनाए गए नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) यानी एनसीएस (NCS) पोर्टल (NCS Portal) पर उपलब्ध नौकरियों (Jobs) का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है। एनसीएस पोर्टल पर मौजूद नौकरियां अलग-अलग सेक्टर में है. इसमें फाइनेंस और इंश्योरेंस (14.7 लाख), ऑपरेशन और सपोर्ट (1.08 लाख) और सर्विसेज एक्टिविटी (0.75 लाख) की नौकरियां हैं. उपलब्ध नौकरियों में मैन्युफैक्चरिंग की 0.71 लाख, ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज की 0.59 लाख, आईटी और कम्यूनिकेशन की 0.58 लाख, शिक्षा की 0.43 लाख, थोक और खुदरा क्षेत्र की 0.25 लाख और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 0.20 लाख नौकरियां शामिल हैं।

इनके लिए हैं नौकरियां?

केंद्र की ओर से अलग-अलग सेक्टर से उपलब्ध नौकरियों की व्यापक संख्या बताती है कि इंडस्ट्री में नौकरियों के अवसर हैं. मौजूदा नौकरियां 12वीं पास, आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री होल्डर्स के लिए हैं. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके और विशेषज्ञता हासिल कर चुके लोगों के लिए भी नौकरियां उपलब्ध हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से संचालित किया जा रहा एनसीएस पोर्टल नौकरियां खोजने के लिए एक अच्छा माध्यम बन गया है. इसमें सीधे नियोक्ताओं, जॉब फेयर और एपीआई इंटीग्रेशन के माध्यम से निजी जॉब पोर्टल की ओर से नौकरियों के अवसर पोस्ट किए जाते हैं।

Link -NCS|Home: National Career Service - Career guidance and Jobs in India and related services

न्यूज़ सोर्स : ipm