त्रि-स्तरीय पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को बताया कैसे करना है का GPDP/BPDP निर्माण
ओबेदुल्लागंज - त्रि-स्तरीय पंचायत के नव निर्वाचित जनपद सदस्यों, सरपंचों, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के GPDP/BPDP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यालय जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के सभाकक्ष में किया गया।प्रशिक्षण के शुभारंभ में जनपद सीईओ ने बताया कि ग्राम विकास योजना जीपीडीपी एवं सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण के नौ विषयों पर आधारित 'विषयगत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की तैयारी' पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन्होंने बताया कि शासन की सभी योजनाओं को ग्राम के सभी लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए। इसमें आयुष्मान योजना, संबल योजना, आवास योजना, पेंशन योजना का लाभ दिलाना भी ग्राम विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बताया।
प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर अजय मालवीय द्वारा नव निर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्यों, सचिव को ग्राम विकास योजना कार्य योजना एवं जिला पंचायत स्तर पर योजनाओं के महत्व पर चर्चा की एवं पंचायतों के सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करते हुए एवं सतत विकास के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी पंचायत के क्षेत्र में आर्थिक विकास की योजना तैयार करना एवं इसका क्रियान्वयन करना पर कार्यशाला आयोजित की गई।
मास्टर ट्रेनर अजय मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य मात्र अधोसंरचना विकास नहीं है गांव की जनता के मन में आपसी सामंजस्य साझेदारी और कतिपय नैतिक भावनाएं उत्पन्न करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
सतत् विकास के लक्ष्य पर निम्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
1 ग्राम पंचायत विकास योजना- एक भूमिका और जिम्मेदारियाँ, क्षमता विकास, परिणाम ग्राम पंचायत विकास योजना का ई-संस्करण पंचायत दर्पण ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के कार्य, आर्थिक विकास सामाजिक सुरक्षा एवं मानव विकास
2. ग्राम पंचायत विकास योजना के घटक, पंचायतों के आय के स्त्रोत रिसोर्स एनवलव,
3. ग्राम पंचायत की स्थिति विश्लेषण पी आर.ए. एवं स्थिति विश्लेषण, सहभागी नियोजन हेतु वातावरण निर्माण एवं ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं का निर्धारण
4. तकनीकि एवं प्रशासनिक स्वीकृति
5. सतत् विकास के लक्ष्य (SDGs-Sustanable Development Goals) परिचय, लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDGs- Localization of Sustainable Development Goal)
6. गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत स्वस्थ्य गाँव, ग्राम पंचायत सरपंच के कार्य बाल मैत्री पंचायत, जल की प्रचुरता वाला गाँव ग्राम पंचायत सरपंच के कार्य, स्वच्छ और हरित पंचायत आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव, सुशासन, महिला मैत्री पंचायत
7.सहभागिता तथा उत्तरदायित्व, अधोसंरचना विकास परिसंपत्तियो का रखरखाव, राशि वितरण का आधार राशि का स्वरुप- मूल अनुदान कार्य निष्पादन अनुदान (फरफारमेंस ग्रांट)- प्राप्त राशि का विवरण प्राप्त राशि का पंचायत स्तर पर वितरण
8. बेसलाईन सर्वे प्राथमिक आंकड़े (Primary data)
1 क्षेत्र भ्रमण
2. सामाजिक मानचित्र
3 संसाधन मानचित्रण
4 ऋतु आधारित परिवर्तन चित्रण
5. चपाती चित्रण
6 आर्थिक वर्गीकरण
7. समय रेखा,
8. खुली समूह चर्चा (उददेश्य प्रक्रिया उपयोग
9. सहभागी नियोजन के उददेश्य वातावरण निर्माण हेतु गतिविधियों, ग्राम पंचायत सरपंच के कार्य।
प्रशिक्षण में बताया कि देशभर में पंचायत राज संस्थाओं में ई गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पंचायत राज मंत्रालय ने उपयोगकर्ता के अनुकूल वेव आधारित पोर्टल ई ग्राम स्वराज लांच किया है ई ग्राम स्वराज का उद्देश्य विकेंद्रीकृत योजना, प्रगति रिपोर्ट और कार्य आधारित लेखांकन में बेहतर पारदर्शिता लाना है मास्टर ट्रेनर मालवीय जी ने ऑनलाइन डिजिटल डिजिटल पोर्टल एवं मोबाइल एप्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज एवं क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र भोपाल ईटीसी के नोडल अधिकारी श्री प्रकाश कड़वे जी के विशेष मार्गदर्शन में किया गया।