20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में जबलपुर आएंगे दुनियाभर के निवेशक,कई युवाओं को रोजगार के असर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (mp cm dr mohan yadav) ने कहा कि जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही आइटी सेक्टर और स्टार्टअप के एमओयू 20 जुलाई को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में होंगे। उन्होंने कहा कि देश के कई उद्योगपतियों से उनकी बात हुई है। बड़े निवेशक भी जबलपुर के कांक्लेव में आ रहे हैं। अब तक साढ़े 3 हजार निवेशकों ने पंजीयन कराकर 7 हजार करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है।जबलपुर के अलावा छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना और बालाघाट में नए निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। निवेशकों से ठोस प्रस्ताव मंगाए हैं, उसी आधार पर एमओयू होंगे।
जबलपुर में 5 सैन्य निर्माण कंपनियां, इनमें निवेश तो 300 करोड़ रुपए तक सब्सिडी
जबलपुर की कॉन्क्लेव में प्रदेश में स्थापित या स्थापना अधीन लगभग 70 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे. इन परियोजनाओं में लगभग 1,222 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 3,444 रोजगार सृजित होंगे. फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी, जिसकी थीम 'मध्य प्रदेश द फ्यूचर रेडी स्टेट' होगी. पिछले दिनों मुंबई प्रवास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपति और निवेशकों के साथ राउंड टेबल बैठक हुई थी. इसमें आठ वैश्विक संस्थागत निवेशकों से चर्चा हुई.